Sidhi Accident Update: मोहनिया टनल हादसे (Mohania Tunnel) में मौतों का आंकड़ा बढ़ गया है. अमित शाह (Amit Shah) के सतना (Satna) दौरे में सबरी महोत्वस (कोल समाज सम्मेलन) (Shabri Mahotsav Kol Samaj Sammelan) से लौट रही बसे हादसे का शिकार हुई थीं. घटना पर केंद्रीय गृहमंत्री ने घटना पर दुख जताया है. वहीं CM शिवराज ने सहायता राशि का ऐलान (CM Shivraj Give Financial Help) किया है

Sidhi Accident Update: सीधी। बीती रात सीधी मोहनिया टनल (Mohania Tunnel) में तीन बसों की भीषण टक्कर में 13 लोगों की मौत हो गई है. जबकि 50 से ज्यादा लोग घायल हो गए थे. घटना के बाद सीएम शिवराज घायलों से मिलने रीवा के संजय गांधी मेडिकल कॉलेज पहुंचे. जहां पर घायलों को भर्ती करवाया गया था. घटना के बाद गृहमंत्री अमित शाह (Amit Shah Expressed Grief) ने दुख जताया है. वहीं सीएम शिवराज सिंह चौहान ने आर्थिक सहायता (CM Shivraj Give Financial Help) की घोषणा की है.
मुख्यमंत्री ने की आर्थिक सहायता की घोषणा
सीएम ने घटना में मारे गए व्यक्तियों के परिजनों को 10 लाख और गंभीर रूप से घायल हुए लोगों को 2 लाख जबकि सामान्य रूप से घायल हुए लोगों को 1 लाख की आर्थिक सहायता देने की घोषणा की है. इसके अलावा मृतकों के परिजनों को योग्यता अनुसार शासकीय सेवा में भी अवसर प्रदान किया जाएगा.