25.4 C
Sehore
Thursday, July 10, 2025
Google search engine
Homeपर्यटनNational Tourism Day: 'ये हसीं वादियां ये खुला आसमां' मध्य प्रदेश की...

National Tourism Day: ‘ये हसीं वादियां ये खुला आसमां’ मध्य प्रदेश की इन जगहों पर आकर यही गुनगुनाएं आप, एक बार जरूर घूमिए

National Tourism Day 2024: देश भर में नेशनल टूरिज्म डे मनाया जा रहा है. इस मौके पर लोग पर्यटन स्थलों पर घूमने जा रहे हैं. अगर आप भी घूमने के शौकीन हैं तो मध्य प्रदेश  (Tourism Place in MP) की इन जगहों पर जा सकते हैं. यहां की खूबसूरत वादियां को देख कर आपका लौटने का मन नहीं करेगा.

National Tourism Day 2024: देश भर में नेशनल टूरिज्म डे मनाया जा रहा है. इस मौके पर लोग पर्यटन स्थलों पर घूमने जा रहे हैं. अगर आप भी घूमने के शौकीन हैं तो मध्य प्रदेश  (Tourism Place in MP) की इन जगहों पर जा सकते हैं. यहां की खूबसूरत वादियां को देख कर आपका लौटने का मन नहीं करेगा.

पचमढ़ी की पहाड़ियां
मध्य प्रदेश में घूमने वाली जगहों में पचमढ़ी की पहाड़ियां काफी ज्यादा फेमस है. इसे सतपुड़ा की रानी के रूप में भी जाना जाता है. इसके कई झरनों में अप्सरा विहार काफी खूबसूरत है और सिल्वर फॉल भी लोगों को अपनी तरफ खींचता है. इसके अलावा भी यहां पर घूमने के लिए बहुत कुछ है. ये नर्मदापुरम जिले में स्थित है.

सांची का स्तूप 
सांची का स्तूप मध्य प्रदेश के रायसेन जिले में स्थित है. राजधानी भोपाल से ये 46 किमी दूरी पर स्थित है जबकि ये विदिशा जिसे 10 किमी दूरी पर स्थित है.  यहां पर कई बौद्ध स्मारक है. इसे सम्राट अशोक महान ने तीसरी शती, ई.पू. में बनवाया था. आज भी घूमने टहलने के शौकीन लोग सांची के स्तूप का दीदार करने जाते हैं. ऐसे में अगर आप मध्य प्रदेश में घूमने का प्लान बना रहे हैं तो यहां जा सकते हैं.

सतपुड़ा की पहाड़ियां 
मध्य प्रदेश में घूमने के लिहाज से सतपुड़ा की पहाड़ियां काफी ज्यादा अट्रैक्टिव साबित हो सकती हैं. इस पहाड़ी के उत्तर में नर्मदा शिला और दक्षिण में ताप्ती शिला स्थित है.  इसके अलावा सतपुड़ा पहाड़ी क्षेत्र से नर्मदा, महानदी, ताप्ती जैसी नदियां निकलती है. इसी पहाड़ी पर सबसे ऊंची चोटी धूपगढ़ की चोटी स्थित है. 

ओरछा का किला
मध्य प्रदेश में घूमने वाली जगहों में ओरछा का किला भी काफी लुभावना है. ये निमाड़ी जिले में है. यहां पर देखा जाता है कि काफी संख्या में लोग घूमने के लिए जाते हैं. बता दें कि प्राचीन काल में मध्य भारत का सबसे बड़ा और सबसे शाक्तिशाली राज्य भी ओरछा को माना जाता था. ओरछा की नींव सोलहवीं शताब्दी में बुंदेल राजपूत राजा रुद्र प्रताप ने रखी थी. अगर आप घूमने के शौकीन हैं तो इन जगहों पर जा सकते हैं. साल 2019 में  संयुक्त राष्ट्र संघ ने इसे यूनेस्को की लिस्ट में शामिल किया था. उसके बाद इसका दीदार करने और लोग जाने लगे.

मांडू का किला
मध्य प्रदेश के घूमने वाली जगहों में मांडू के किले का भी काफी ज्यादा जिक्र होता है. ये धार जिले में स्थित है और ये इंदौर शहर से 99 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है. बता दें कि ये किला 2000 फीट ऊंची विंध्य की पहाड़ियों पर बना है. इसे अफगानी और वास्तुकला का अद्भुत नमूना माना जाता है. ऐतिहासिक मान्यताओं के अनुसार कहा जाता है कि ये किला राजा बाजबहादुर और उनकी सुंदर रानी रूपमती के प्रेम के स्मृति का प्रतीक है.

ग्वालियर का किला
मध्य प्रदेश में घूमने वाली जगहों की बात करें तो ग्वालियर किले का भी जिक्र होता है. इस किले को ग्वालियर शहर के हर दिशा से देखा जा सकता है. बता दें कि ये किला सेंड स्टोन से बना हुआ है. अगर आप पुरानी चीजों और ऐतिहासिक चीजों को देखने के शौकीन हैं तो यहां पर जा सकते हैं. 

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments