इछावर ।
देशभर में आदर्श आचार संहिता लगी हुई है और क्षेत्र में अवैध रेत परिवहन करने वालों की कोई कमी नहीं है ।
जब कभी भी सीहोर में कोई बड़ा आयोजन होता है तो एक भी डंपर ट्रैक्टर ट्राली अवैध रेट का परिवहन करते नजर नहीं आते हैं, लेकिन सामान्य दिनों में पूरे दिन अंधी रफ्तार के साथ अवैध रेत परिवहन करते डंपर सहित ट्रैक्टर ट्राली देखे जा रहे हैं ।
सवाल यह है कि बिना रॉयल्टी के ट्रैक्टर ट्रॉली सहित ओवरलोड अवैध रेत का परिवहन करते अंधी रफ्तार के साथ सड़कों पर दिखाई दे रहे हैं । सवाल यह है कि न तो इनको राजस्व विभाग के कर्मचारी अधिकारी रोकते हैं और न ही पुलिस विभाग के कर्मचारी और खनिज विभाग की तो बात ही अलग है वह तो साल में दो बार कार्यवाही कर रस्म अदायगी कर पूरे साल का काम खत्म कर लेते हैं । सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार इस रेत के खेल में नीचे से ऊपर तक सांठगांठ हैं तभी तो दिन-रात मां नर्मदा से खुदाई एवं ओवरलोड परिवहन होता हैं ।
अब देखना यह होगा कि जिम्मेदार अधिकारी कर्मचारी आवैध एवं ओवरलोड रेत परिवहन पर कार्यवाही करते हैं या फिर वही जवाब की नेताओं का दबाव है हम पर, जबकि आदर्श आचार संहिता में तो अधिकारियों की ही चलती है, लेकिन यह पब्लिक है सब जानती है ।
